BIG BREAKING : मोतिहारी में बड़ा हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
 Tragic death of 4 people in Motihari  Tragic death of 4 people in Motihari

MOTIHARI :इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से आ रही है, जहां नवनिर्मित टॉयलेट टैंक की शटरिंग खोलने के दरम्यान टैंक में से निकले गैस से चार लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी हो गए हैं।

मोतिहारी में हुआ बड़ा हादसा

वहीं, घटना के बाद मरीज को लेकर परिजन जब अनुमंडलीय अस्पताल लाए तो वहां समुचित इलाज नहीं हुआ, जिस कारण कुछ लोगों की मौत हो गई, जिसका आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और शव रखकर हंगामा किया।

आक्रोशितों ने एंबुलेंस और अस्पताल में की तोड़फोड़

यह घटना ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहन ढाका की बताई जाती है, जहां रामचंद्र ठाकुर के घर में टॉयलेट का टैंक बना था, जिसके अंदर का सेट्रिंग मजदूर खोल रहे थे, तभी टैंक के गैस से मजदूर बेहोश हो गए, जिससे सभी की हालत बिगड़ गई और सभी को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां 4 लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में योगेंद्र यादव, अब्दुल बकर, हुसैन अंसारी और वसी अहमद शामिल है। इसके साथ ही तीन लोग बीमार हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की।