BIG BREAKING : किशनगंज में बड़ा हादसा, पोखर में डूबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
 Tragic death of 4 children due to drowning in pond in Kishanganj  Tragic death of 4 children due to drowning in pond in Kishanganj

KISHANGANJ : किशनगंज के पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के अर्राबाड़ी कृषि कॉलेज के पास बड़ा हादसा हुआ है, जहां पोखर में डूबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये सभी बच्चे 10 से 12 साल के बताए जा रहे हैं। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी है।

बताया जा रहा है कि ये सभी बचचे मदरसा से पढ़ाई कर घर लौट रहे थे और फिर बीच रास्ते में लखड़ीगाड़ा पोखर में नहाने चले गये। सभी बच्चों की शिनाख्त मो. अनवारुल हक़ की 7 वर्षीय बेटी, मो. असेबुल की 9 साल की बेटी अशियान, राबिया बेगम की 10 साल की बेटी आरफिन और मो. अख्तर का 10 साल का बेटा अयान के रूप में की गई है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

मुआवजे की मांग

सभी बच्चे अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के अर्राबाड़ी गांव के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीओ मोहित राज ने बताया कि सरकारी नियमानुसार पोस्टमॉर्टम के बाद ही मुआवजा का प्रावधान है लेकिन परिजन पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर रहे हैं। ऐसे में अगर पोस्टमॉर्टम होता है तो अग्रिम कार्रवाई हमारे स्तर से की जाएगी। इधर, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।