निर्दयी मां : जन्म के तुरंत बाद शौचालय में नवजात को छोड़ गायब हुई मां..
Edited By:
|
Updated :03 Jul, 2022, 02:25 PM(IST)
Reported By:


Sitamadhi:-मां की ममता सीतामढी में शर्मसार हुई है..यहां के सदर अस्पताल में एक मां ने अपने बच्चें को घर ले जाने के बजाय शौचालय में छोड़ दिया..जब सफाईकर्मी ने बच्चे को रोने की आवाज सुनी तो वह दौड़ी-दौड़ी गई और फिर बच्चें को शौचालय से उठाकर उसे अस्पताल के डॉक्टरों के पास लेकर आई.
तत्काल बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया गया और डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया .बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.वहीं नवजात बच्चें के शौचालय में मिलने को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहें हैं.