गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती आज : शबद कीर्तन का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने छका लंगर

Edited By:  |
Reported By:
Today is the 555th birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji. Today is the 555th birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji.

PURNIA :पूर्णिया के प्राचीन गुरुद्वारे में आज गुरुनानक देव जी की 555वीं जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर पटियाला से आए गायक सुरजीत सिंह ने शबद कीर्तन किया। इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

गुरु नानक देव की 555वीं जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के कोषाध्यक्ष मंगलदीप सिंह ने कहा कि गुरु जी ने उन लोगों को शिक्षा दी थी कि अपनी आमदनी का 10% गरीबों में बांटना चाहिए और हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए।

उनके बताए आदर्शों पर सबको चलना चाहिए ताकि समाज से भेदभाव और वैमनस्य समाप्त हो सके।