Bihar News : जमुई में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आए तीन युवक, दो की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर

Edited By:  |
Reported By:
Three youths were hit by a high speed tractor in Jamui, two died on the spot, one is in critical condition Three youths were hit by a high speed tractor in Jamui, two died on the spot, one is in critical condition

जमुई।जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-333 पर मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित विशनपुर मनुषघट्टा पुल के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन युवक चपेट में आ गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बसमता गांव निवासी सौरभ कुमार 18 वर्ष पिता रोहित यादव और आयुष कुमार 13 वर्ष पिता अवधेश यादव के रूप में हुई है। वही 18 वर्षीय प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल है जो आयुष का बड़ा भाई है। वही घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजनों के अनुसार सौरभ और आयुष चचेरे भाई थे।

बारात से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बरियारपुर गांव में एक बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी सुबह करीब 5:30 बजे जब वे मनुषघट्टा पुल के पास पहुंचे। तभी लक्ष्मीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पलट गई और एक युवक उसके नीचे फंस गया। जबकि दो अन्य दूर जा गिरे।

घटना के बाद गांव में मचा कोहराम

घटना के बाद गांव में कोहराम मच सा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बरहट थाना एसआइ राजकुमार पासवान ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि घटना में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि एक घायल है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।