दरभंगा में हुआ बड़ा हादसा : सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, टैंक का ढक्कन टूटने से हुआ बड़ा हादसा

Edited By:  |
Reported By:
 Three painful deaths after falling into septic tank  Three painful deaths after falling into septic tank

DARBHANGA :दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में शौचालय टैंक में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि संजय राम अपने शौचालय के टैंक में पाइप लगाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान अचानक टैंक का ढक्कन टूट गया और सुशील राम टैंक के अंदर चला गया, जिसे देखकर भाई सुधीर राम और भतीजा नवल राम टैंक के अंदर बचाने के लिए गए लेकिन जहरीली गैस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि संजय राम का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजते हुए अनुसंधान में जुट गई है। स्थानीय भोलू यादव ने कहा कि घटना के बाद चार लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक का इलाज चल रहा है।

वहीं, एक साथ तीन लोगों की मौत से इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है। हर तरफ परिजनों के रोने की आवाजें गूंज रही हैं। वहीं, घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीओ विकास कुमार ने आवश्यक जानकारी ली और हादसे की जांच की बात कही है।

वहीं, उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। वहीं, उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि संजय राम का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों से पूछताछ चल रही है।