आपसी सौहार्द के साथ मनायें होली का त्योहार : त्योहार में सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- एसपी पूज्य प्रकाश
बोकारो:-आपसी सौहार्द का पर्व होली में किसी भी प्रकार के सौहार्द को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह बातें बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे और शांति का पर्व है। सभी लोग गिले शिकवे मिटाकर होली मनाते हैं। ऐसे में होली में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है। बोकारो पुलिस की टीम सोशल मीडिया अकाउंट पर विशेष नजर रख रही है,जो भी अफवाहों को सर्कुलेट करेगा या उसको ग्रुप में डालने का काम करेंगे उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वैसे संवेदनशील इलाके के जहां पूर्व में आपसी सौहार्द बिगड़ने का काम किया गया है। वहां पुलिस बल तैनाती की गई है। सीसीआर डीएसपी की अगुवाई में इसका मॉनिटरिंग किया जा रहा है और सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।