BIG NEWS : बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव, प्रशासन अलर्ट, NH पर रोका गया आवागमन

Edited By:  |
big news big news

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां बहरागोड़ा-बारिपदा मुख्यमार्ग पर जामशोला स्थितJioपेट्रोल पंप के समीप प्रोपलीन गैस से लदे टैंकर में अचानक रिसाव होने लगी. गैस रिसाव की सूचना पर जिला प्रशासन तत्परता से वहां पहुंच कर कार्य कर रही है.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है एवं संबंधित मार्ग पर वाहन आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है,ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति से बचा जा सके.

विशेषज्ञों की निगरानी में गैस रिसाव को नियंत्रित करने का कार्य जारी है. सावधानी के तौर पर आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को जानकारी प्रेषित की जा रही है.

वहीं उपायुक्त ने आम नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर प्रशासन की पूरी निगरानी है और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, घबराएँ नहीं और किसी भी भ्रामक सूचना से बचें.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--