BIG NEWS : पटना के 480 जगहों पर निःशुल्क पेयजल की होगी व्यवस्था, भीषण गर्मी को देख नगर निगम की पुख्ता तैयारी

Edited By:  |
Reported By:
 There will be provision of free drinking water at 480 places in Patna.  There will be provision of free drinking water at 480 places in Patna.

PATNA :आने वाली गर्मी को देखते हुए आमजनों की सुविधा के लिए‌ पटना नगर निगम द्वारा 480 से अधिक जगहों पर निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। गर्मी की शुरुआत से ही यह व्यवस्था शुरू हो जाए, इसके लिये नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

सभी वार्डों में लगेंगे 375 समरसेबल

वार्ड में ही आम जनों को नि:शुल्क पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में समरसेबल पंप लगाया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में पांच स्थल इसके लिए चिह्नित किया जा चुके हैं, जहां पार्षदों के नेतृत्व में कार्य को पूर्ण किया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा प्याऊ एवं निगम नीर की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आमजनों को किसी तरह की परेशानी न हो।

निःशुल्क पेयजल की सुविधाएं

- सभी 75 वार्डों में लगने वाले समरसेबल- 375 ( प्रत्येक वार्ड में 5 स्थानों पर)

- सभी वार्डों में अटेंडेंस पॉइंट - 75 वार्डों में

- निगम नीर वाटर टैंकर- 10 सार्वजनिक जगहों पर।

- स्वच्छांगिनी की महिलाओं द्वारा प्याऊ - 20

पटना नगर निगम द्वारा 480 से अधिक जगहों पर निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। मार्च के अंतिम हफ्ते तक इसकी सुविधा शुरू की जाएगी।