Weather Alert : बिहार के इन जिलों में इस दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज

Edited By:  |
There will be heavy rain in these districts of Bihar There will be heavy rain in these districts of Bihar

Weather Alert :बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदलने वाला है। प्रदेश में ठंड अब लगभग खत्म हो चुकी है और दिन में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी महसूस होने लगी है। बीते मंगलवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, जहां अधिकतर स्थानों पर औसत तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम फिलहाल सुहावना बना हुआ है, न ज्यादा ठंड है और न ही भीषण गर्मी।

मौसम विभाग का अलर्ट

लेकिन इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 23 फरवरी को बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 23 फरवरी को बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार के इन जिलों में होगी बारिश!

बिहार के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, 48 घंटे के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे गर्मी का असर महसूस होने लगेगा।