9वें साल भी अंबा डांडिया बना शहर की पहचान : उत्सव में संगम शहर वासियों ने जमकर किया गरबा-डांडिया

Edited By:  |
The residents of Sangam city enthusiastically performed Garba-Dandiya in the festival. The residents of Sangam city enthusiastically performed Garba-Dandiya in the festival.

आरा:-आरा शहर के एक निजी होटल में नवरात्रि के पावन अवसर पर9वां अंबा डांडिया धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर होटल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया था, जहां पारंपरिक माहौल के बीच लोगों ने गरबा और डांडिया की रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ अंबे की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुई। पूजा के बाद जैसे ही ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन गूंजी, लोग पारंपरिक परिधानों में सजधज कर डांडिया नृत्य में झूम उठे। महिलाओं ने रंग-बिरंगी चनिया-चोली, साड़ियां और पुरुषों ने कुर्ता-पायजामा पहनकर अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह डांडिया महोत्सव लगातार नौ वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और अब यह शहर की पहचान बन चुका है। इसका उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करना है बल्कि समाज में सांस्कृतिक जुड़ाव और पारंपरिक विरासत को जीवित रखना भी है।


कार्यक्रम में परिवारों के साथ बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने भी हिस्सा लिया और देर रात तक संगीत की धुन पर थिरकते रहे। डांडिया में आई अदिति राज ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त बनाते हैं, बल्कि लोगों को एकजुट कर सामाजिक एकता का संदेश भी देते हैं।9वें वर्ष में आयोजित इस अंबा डांडिया ने पूरे शहर में उल्लास और उमंग भर दिया।

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट