Bihar : मखाना किसानों को पट्टे पर जमीन देने की प्रक्रिया बनायी जाएगी सरल, सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

Edited By:  |
The process of giving land on lease to Makhana farmers will be made simple. The process of giving land on lease to Makhana farmers will be made simple.

दरभंगा :बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मखाना उत्पादन और मछली पालन के लिए जमीन का पट्टा (लीज) देने की प्रक्रिया सरल बनाने पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी।

मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा के कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के कुल मखाना उत्पादन का 85 फीसद हिस्सा बिहार में पैदा होता है। उन्होंने मखाना बोर्ड बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड का गठन होने से इसकी गुणवत्ता बढाने और उत्पाद की दुनिया-भर में अच्छी मार्केटिंग करने में सहायता मिलेगी। इससे किसानों की आय बढेगी। सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि मखाना उत्पादन और मछली पालन के लिए जमीन-तालाब लीज पर देने की प्रकिया सरल बनाने की मांग और किसानों के अन्य सुझावों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मखाना किसानों को आयुष्मान भारत से जोड़ने की बात केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी। सम्राट चौधरी ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मखाना तालाब में जाकर इस फसल को बोने की पूरी प्रक्रिया और कठिनाइयों को देखने-समझने का भी प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि मखाना किसानों को आयुष्मान भारत से जोड़ने की बात केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी। कार्यक्रम में मंत्री हरि सहनी, गोपाल जी ठाकुर, अशोक कुमार यादव (सांसद गण) विधायक जीवेश मिश्रा और बड़ी संख्या में मखाना किसान उपस्थित थे।