मां..मां नहीं रही : पहले बेटी की हत्या फिर, खुद की ले ली जान...
GAYA:- सनसनीखेज खबर गया से है..जहां एक महिला ने पहले अपनी बेटी की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर इस दुनियां को अलविदा कह दिया...मां-बेटी की डबल मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.खुदकुशी से पहले उसने अपने दूसरी बेटी की भी हत्या की कोशिश की,जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के गुलनी गांव की है,जहां पारिवारिक विवाद के कारण एक महिला ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, इसके बाद उसने स्वयं आत्महत्या कर ली. घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. इस संबंध में गुरुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी 28 वर्षीय सुनीता देवी ने पारिवारिक विवाद के कारण पहले अपनी बड़ी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, इस दौरान मंझली बेटी ऐसा वाक्या होता देख दूसरे कमरे में जाकर छुप गई. जब मंझली बेटी सामने नहीं मिली तो, उसने छोटी बेटी का गला दबाया, जिस कारण वह बेहोश हो गई. मंझली बेटी द्वारा शोर मचाने के बाद आस-पास के लोग जुट गए. इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. इस दौरान छोटी बेटी को बेहोशी हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.