WELCOME : राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ ने मंदार पर्वत पर विश्वनाथ मंदिर का किया शिलान्यास..
Edited By:
|
Updated :10 Mar, 2023, 09:20 PM(IST)
Reported By:


Banka:-बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बांका के ऐतिहासिक मंदार पर्वत पहुंचे जहाँ उन्होंने कशी विश्वनाथ मंदिर का शिलान्यास किया .इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे,विधायक रामनारायण मंडल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.
राज्यपाल के पहुंचने पर जिला पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया .इसके बाद राज्यपाल ने मंदार पर्वत पर कशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भूमिपुजन किया.मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मंदार पर्वत पर आने पर आनद की अनुभूति हुई है.ये बिहार नहीं देश के लिए गौरव की बात है है.सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र मे काफी काम किया जा रहा है.इस इलाके में भी पर्यटन को बढावा देने के लिए विकास कार्य किया जा रहा है.