मुख्यमंत्री से मिला शिष्टमंडल : सीएम नीतीश से मिला विकास मित्र,टोला सेवक और तालिमी मरकज का शिष्टमंडल, मानदेय बढ़ाने पर जताया आभार

Edited By:  |
Reported By:
The delegation of Vikas Mitra, Tola Sevak and Talimi Markaz met CM Nitish, expressed gratitude for increasing the honorarium. The delegation of Vikas Mitra, Tola Sevak and Talimi Markaz met CM Nitish, expressed gratitude for increasing the honorarium.

Desk: विकास मित्र, टोला सेवक और तालिमी मरकज के शिष्टमंडल ने सीएम नीतीश से मुलाकात की है। शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मानदेय में बढ़ोतरी किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति अपना अभार प्रकट कर उनका अभिनंदन किया एवं पूरी तन्मयता से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करने के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया।


मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों से कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक ससमय पहुंचे। आपके कार्य की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रतिमाह मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी की है। आपकी जिम्मेवारियों को और अधिक बढ़ाया जाएगा। आप सभी पूरी निष्ठा से अपना काम करें। न्याय के साथ विकास को ध्यान में रखते हुए हर तबके और इलाके का विकास किया जा रहा है। जन आकांझाओं और आवश्यकताओं के अनुरुप हर प्रकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के सचिव दिवेश सेहरा उपस्थित थे।