लालू परिवार को IRCTC घोटाले में बड़ा झटका : कोर्ट ने कहा- लालू की जानकारी में रची गयी घोटाले की साज़िश

Edited By:  |
 The court said that the scam was planned with Lalu's knowledge.  The court said that the scam was planned with Lalu's knowledge.

पटना:-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार कोबड़ा झटका है।इसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी स्कैम और लैंड फॉर जॉब केस में लालू,राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुना दिया है।

राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने कहा कि लालू यादव ने टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया था और टेंडर प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कराया था। विशेष सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफआरोप तय करने का आदेश सुनाया है,अब आगे कि जांच होगी। बता दे कि लालू के साथ ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी,भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप तय कर दिए हैं।बता दे कि जबअदालत ने लालू यादव से पूछा- क्या आप अपना अपराध मानते हैं?इस पर लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से इनकार किया. कहा- मुकदमे का सामना करेंगे।

बता दे किIPC 420, IPC 120Bके तहत आरोप तय किए गए है। सिर्फ लालू यादव पर लगे प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा13(2)और13 (1)(d)वहीं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर120बी और420आईपीसी के तहत ट्रायल चलेगा।कोर्ट ने माना कि लालू की जानकारी में इस घोटाले की साज़िश रची गयी। इसको लेकर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आरोपी व्यापक साजिश में शामिल। कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सामने आता है कि लालू को बीएनआर होटलों के हस्तांतरण की प्रक्रिया की पूरी जानकारी थी। मानदंडों में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए थे।राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने कहा- सीबीआई ने सबूतों की चेन पेश की है,कोर्ट आरोप तय करने जा रहा है।