Bihar News : बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर ट्रॉली बैग में मिला लड़की का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
 The body of a girl was found in a trolley bag at this railway station in Bihar  The body of a girl was found in a trolley bag at this railway station in Bihar

SARAN :सारण जिले के गोल्डिनगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई, जब एक अज्ञात और बड़े ट्रॉली बैग में एक लड़की का शव बरामद हुआ। उस समय सोनपुर से छपरा आने वाली पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर आने वाली थी, तभी कुछ लोगों को एक अज्ञात बड़ा ट्रॉली बैग दिखाई पड़ा, जो आधा खुला हुआ था और उसमें कुछ कपड़े दिखाई दे रहे थे।

बताया जा रहा है कि उस ट्रॉली बैग से काफी बदबू आ रही थी, जिसकी सूचना लोगों ने तुरंत स्थानीय रेलवे स्टेशन प्रशासन को दी। स्टेशन प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को फोन किया, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की क्योंकि यह स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है।

आरपीएफ दिघवारा और जिले के पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है। अभी इस शव की पहचान नहीं हो पाई है। यह शव कैसे और किन परिस्थिति में यहां पहुंचा है, यह जांच का विषय है लेकिन जिस तरह से इस ट्रॉली बैग में यह शव लाकर रखा गया है। वह काफी संदिग्ध लग रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनियोजित ढंग से हत्या करके शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है। बहरहाल, अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)