BIG BREAKING : गंगा में फिर पलटी नाव, 14 लोग थे सवार, इलाके में मची चीख-पुकार
Edited By:
|
Updated :03 Nov, 2024, 12:28 PM(IST)
Reported By:
KATIHAR : इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि कटिहार के मनिहारी के दिलारपुर हटकोला गंगा घाट पर नाव डूब गई है। बताया जा रहा है कि नाव पर 12 से 14 लोग सवार थे।
गंगा में फिर पलटी नाव
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों के लापता होने की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग परवल की खेती के लिए गंगा पार दियारा इलाके में जा रहे थे, तभी गंगा में नाव पलट गयी।
इलाके में मची चीख-पुकार
फिलहाल इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और लापता लोगों की तलाश जारी है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गयी है।