गुस्से से लाल हुए स्पीकर : विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने थानेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत करने की दी चेतावनी

Edited By:  |
Reported By:
thanedar per gusse se lal hue vidhan sabbha speaker vijay sinha thanedar per gusse se lal hue vidhan sabbha speaker vijay sinha

Lakhisarai:-बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा अपने इलाके के एक थानेदार के खिलाफ भड़क गए..और सार्वजनिक रूप से थानेदार के खिलाफ सीधे सीएम से शिकायत कर कार्रवाई करवाने की चेतावनी दी है..

दरअसल मामला बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह लखीसराय के बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा के अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुआ है..और उन्हौने अपनी ही विधानसभा क्षेत्र के विरूपुर थानेदार के खिलाफ सार्वजनिक रूप से गुस्से का इजहार किया. लखीसराय के बड़हिया में विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई।

बतातें चलें कि सरस्वती पूजा के दौरान विरूपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बिना परमिशन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।कार्यक्रम के दौरान हथियार और जमकर अश्लीलता पड़ोसी गई,जिसके बाद विरूपुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिसने कार्यक्रम का उद्धघाटन किया और जिसने हथियार का प्रयोग किया उसपर एफआईआर दर्ज क्यूं नही किया गया और बिना परमिशन रातभर अश्लीलता पड़ोसी गई उस समय थानाध्यक्ष क्या कर रहे थें।विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है और मनमानी करने वाले बात कही है।


Copy