वोटरों में जबरदस्त उत्साह : 36 जिला के 55 प्रखंडों में हो रहा है आठवें चरण का मतदान

Edited By:  |
THAND KE BAVJUD VOTER ME DIKH RAHA HAI JABARDAST UTSAH THAND KE BAVJUD VOTER ME DIKH RAHA HAI JABARDAST UTSAH

PATNA- बिहार पंचायत चुनाव चुनाव के आठवें चरण का मतदान आज 24 नवंबर को रहा है।इस चरण में राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान हो रहा है।इस मतदान को लेकर बूथों पर वोटरों पर काफी उत्साह देखा जा रहा है।ठंड के बावजूद वोटरों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं। आज हो रहे मतदान के वोटों की मतगणना 26 और 27 नवंबर को होगी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में कुल 25561 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. इसमें मुखिया के लिए 1135 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 11173 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 821 पद, जिला परिषद सदस्य के लिए 124 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 1135 पद और ग्राम कचहरी पंच के लिए 1173 पद शामिल हैं.इस चरण में 92376 प्रत्याशी चुनावी मैदान अपनी किस्मत आजमा रहें हैं, जिसमें 42803 पुरुष प्रत्याशी और 49573 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

11,500 केन्द्रों पर मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में कुल 11,500 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन तमाम केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।पंचायत चुनाव में इस बार बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है.इस चरण में बिहार पंचायत चुनाव कें आठवें चरण में कुल 6655233 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहें हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3502260, महिला मतदाताओं की संख्या 3152763 मतदाता और अन्य मतदाताओं की संख्या 210 है.


Copy