BREAKING NEWS : सदर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत पर हंगामा,लापरवाही का आरोप
चतरा:-सदर अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी जिससे गुस्साये परिजन व अन्य लोगो ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों, आरती और पूनम पर लापरवाही का लगाया आरोप दरअसल शहर के बिंड मुहल्ला अंसार नगर निवासी गुलाफशा परवीन (पति मो उमर अंसारी) को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की शाम छह बजे सदर अस्पताल लेकर आये.

जहां जांच कर स्वास्थ्य कर्मियों ने आधे-एक घंटे में डिलीवरी होने की बात कही. महिला स्वास्थ्य कर्मी पुनम कुमारी व आरती कुमारी द्वारा नॉर्मल डिलेवरी होने की बात कह कर महिला को रखे रहा. रातभर महिला दर्द से कहराती रही. महिला के साथ-साथ परिजन परेशान थे. लेकिन उक्त दोनो स्वास्थ्य कर्मी का कहना था कि नॉर्मल डिलीवरी पर दर्द सहना पड़ेगा. देखने की बात कहने पर उल्टा डांटने लगी. साथ ही दुर्व्यवहार किया गया. जब रेफर करने की बात कही गयी, तो नॉर्मल डिलीवरी का भरोसा देकर रेफर नहीं किया गया. उक्त दोनो जीएनएम का शिफ्ट बदलने के बाद सुबह करीब नौ बजे नवजात जन्म लिया, जो मृत पाया गया.

बताया कि समय पर रेफर कर दिया जाता तो नवजात की जान नहीं जाती. नवजात की मौत का आरोप रात में तैनात चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों पर लगायी है. परिजनो ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त कीर्तिश्री जी,सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार से इसकी शिकायत की और लापरवाह कर्मियों को अविलंब हटाने की मांग की है.





