Jharkhand News : खेलगांव में "लाइफ केयर हॉस्पिटल" और "सिनर्जी ग्लोबल हॉस्पिटल" का एक दिवशीय "फ्यूज़न 2026" खेल प्रतियोगिता का हुआ सम्पन

Edited By:  |
The one-day "Fusion 2026" sports competition, organized by "Life Care Hospital" and "Synergy Global Hospital," concluded at Khelgaon. The one-day "Fusion 2026" sports competition, organized by "Life Care Hospital" and "Synergy Global Hospital," concluded at Khelgaon.

रांची:-"लाइफ केयर हॉस्पिटल" और "सिनर्जी ग्लोबल हॉस्पिटल" का एक दिवशीय "फ्यूज़न2026"खेल प्रतियोगिता खेलगांव में सम्पन हुआ।

दोनों हॉस्पिटल के निदेशक ने कहा - हमारे दोनों अस्पतालों के संयुक्त तत्वावधान में एक अंतर-अस्पताल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) के साथ-साथ विभिन्न अन्य खेल गतिविधियाँ भी शामिल हैं,जिनमें दोनों अस्पतालों के कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी एवं अन्य कर्मचारी प्रतिदिन अत्यधिक जिम्मेदारी और मानसिक दबाव के बीच अपना कर्तव्य निभाते हैं। ऐसे में खेल और शारीरिक गतिविधियाँ न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, बल्कि मानसिक तनाव को कम करने, ऊर्जा का संचार करने और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।


इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा करना नहीं है, बल्कि दोनों अस्पतालों के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द, टीम भावना और खेल भावना को मजबूत करना है। यह आयोजन हमें एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने, आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने और कार्यस्थल के बाहर भी एकजुट रहने का अवसर प्रदान करता है।


हमें पूर्ण विश्वास है कि इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों के समग्र कल्याण में सहायक सिद्ध होते हैं और संस्थानों के बीच एक सकारात्मक एवं सहयोगपूर्ण वातावरण का निर्माण करते हैं। हम इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों, प्रतिभागियों और सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का हृदय से धन्यवाद करते हैं तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हैं।”

दोनों हॉस्पिटल "लाइफ केयर हॉस्पिटल" और "सिनर्जी ग्लोबल हॉस्पिटल" के महिला और पुरुसो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और काफी आनंद लेकर अपने अपने टीम को जीत हासिल करने के लिए संघर्ष किया। दोनों टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों ही हॉस्पिटल के निदेशक और डॉक्टर्स - डॉ रजनीश कुमार डॉ राहुल सिन्हा ,डॉ हेमलता भारती, डॉ विवेक गोश्वामी,डॉ विभाष चन्द्रा,डॉ रंजीत ,डॉ विभष चंद्र, डॉ रजनीश बरियार, डॉ प्रियंका बरियार,डॉ राज सिंह के साथ - साथ अन्य गणमान्य डॉटर्स एवं श्री विशाल जी और श्री इंद्रजीत सिंह भी उपश्थित थे।