BREAKING NEWS : बक्सर गंगा सेतु पर बक्सर पुलिस से बदसलूकी और वीडियो वायरल करने वाला ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार

Edited By:  |
The truck driver who misbehaved with Buxar police on the Buxar Ganga Bridge and whose video went viral has been arrested. The truck driver who misbehaved with Buxar police on the Buxar Ganga Bridge and whose video went viral has been arrested.

डेस्क:-बिहार के बक्सर गंगा सेतु पर बक्सर पुलिस से बदसलूकी और वीडियो वायरल करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार। गंगा सेतु पर लगे जाम खाली कराने के दौरान पुलिस अधिकारी को गाली-गलौज और ट्रक चढ़ाने की कोशिश, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने वाले वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन जप्त ।



बिहार–उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों से दबंगई, गाली-गलौज और जानलेवा हरकत करने वाले एक ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने न सिर्फ पुलिस जांच में बाधा डाली, बल्कि पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया है.


जानकारी के अनुसार गंगा ब्रिज थाना प्रभारी रोहित कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर सुरक्षा और जांच कार्य में तैनात थे. इसी दौरान एक ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया. आरोप है कि चालक ने जांच के दौरान गाली-गलौज की और पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की भी कोशिश की. इसके बाद उसने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।


बक्सर पुलिस टीम के गिरफ्त में आया ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी गोविंद यादव के रूप में हुई है. वह किसी मऊ निवासी व्यक्ति का ट्रक चलाता है और अक्सर बक्सर की सीमा से होकर गुजरता है. उन्होंने बताया कि गोविंद यादव पहले भी कई बार पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर चुका है।


बक्सर पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.

बबलू उपाध्यायकीरिपोर्ट