तमिलनाडु के पूर्व CM एम. करुणानिधि की जयंती आज : तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा : दक्षिण भारत की राजनीति में अजेय थे 'कलैगनार'


NEWS DESK : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता एम. करुणानिधि की जयंती पर उनके स्मारक पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री 'कलैगनार' एम. करुणानिधि जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने लिखा है कि वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने सामाजिक न्याय को सरकारी कार्यक्रमों में एकीकृत किया। समाज के वंचित वर्गों को ऊपर उठाने के लिए अथक प्रयास किया। तमिलनाडु में शैक्षिक प्रगति और तकनीकी एकीकरण के लिए आधार तैयार किया।
गौरतलब है कि दक्षिण भारत की राजनीति के केंद्र रहे एम. करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 में हुआ था। वे दक्षिण भारतीय राजनीति के एक मजबूत शख्सियत माने जाते थे। उनका पूरा नाम मुत्तुवेल करुणानिधि है। बता दें कि करुणानिधि 5 बार तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
डीएमके के संस्थापक सी.एन.अन्नादुरई की मौत के बाद करुणानिधि ने पार्टी को संभाला था। राजनीति में एंट्री लेने से पहले वह सिनेमा जगत का हिस्सा हुआ करते थे। वह तमिल सिनेमा जगत के एक नाटककार और पटकथा लेखक थे।