JHARKHAND NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने IBM के साथ संयुक्त रुप से किया 'राष्ट्रीय हैकाथॉन' का आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के विजन और मिशन को ध्यान में रखते हुए और इसके संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के आशीर्वाद से, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग ने आईबीएम के साथ मिलकर 15 जुलाई, 2025 को संयुक्त रूप से 'राष्ट्रीय हैकाथॉन' का आयोजन किया.

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएँ दीं.

आईबीएम के डेटा साइंटिस्ट,क्लाउड एप्लिकेशन डेवलपर और उद्योग विशेषज्ञ प्रज्वल दीप खोखर ने छात्रों को इस प्रतियोगिता की ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के दिशा-निर्देश समझाए. उन्होंने कहा, "यह एक अभिनव प्रयास है. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड पहली बार इसमें भाग ले रही है. पहले दौर में उत्तीर्ण होने वाले छात्र बैंगलोर में अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों और उद्योग विशेषज्ञों के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे." एक अन्य उद्योग विशेषज्ञ,आईबीएम के डेटा वैज्ञानिक,आयुष रेहल ने श्रोताओं को बताया कि हैकाथॉन का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना है,जिससे छात्रों को उद्योग-उन्मुख कार्यों के लिए भविष्य के लिए तैयार किया जा सके.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हैकाथॉन एक राष्ट्रीय आंदोलन है जो स्मार्ट, स्केलेबल और सामाजिक रूप से प्रासंगिक समाधानों के साथ वास्तविक समस्याओं का समाधान करता है.