Bihar : ED का समन मिलने पर तेजस्वी का टका-सा जवाब, बताया रुटीन वर्क, कहा : पहले दिया मेरा बयान निकला सही
Edited By:
|
Updated :21 Dec, 2023, 07:37 PM(IST)
Reported By:
PATNA :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम नई दिल्ली से पटना लौट आए। पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने एकबार फिर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है।
'ये तो रुटीन वर्क है'
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने ईडी के समन पर कहा कि ये तो जांच एजेंसियों का रुटीन वर्क है। हमने तो पहले ही कहा था कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बाद जांच एजेंसियां एकबार फिर से एक्टिव हो जाएंगी। कुछ वैसा ही हो रहा है।
'CBI और ED के बुलावे पर जाते रहे हैं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार, बंगाल और दिल्ली में जांच एजेंसियां एकबार फिर सक्रिय हो गयी हैं। इसके पहले तो हमलोग CBI और ED के बुलावे पर जाते रहे हैं लिहाजा एकबार फिर समन मिला है, जो एक रुटीन वर्क है।