BIHAR POLITICS : तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से किया चुनाव प्रचार का शंखनाद

Edited By:  |
Tejashwi Prasad Yadav launched his election campaign from Kahalgaon assembly constituency. Tejashwi Prasad Yadav launched his election campaign from Kahalgaon assembly constituency.

भागलपुर:- महागठबंधन में सीट बंटवारे के पहले तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद उम्मीदवार के पक्ष मे कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया. कहलगांव सीट पर राजद का उम्मीदवार होगा. सीट बंटवारे की घोषणा के पहले तेजस्वी ने यह ऐलान इशारे में कर दिया कि झारखंड के मंत्री और राजद के कद्दावर नेता संजय यादव का पुत्र रजनीश यादव कहलगांव से राजद का सिपाही होगे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खत्म होगा.


भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के गोराडीह में तेजस्वी प्रसाद यादव के जनसंवाद कार्यक्रम में तेजस्वी को सुनने और देखने को भीड़ उमड़ पड़ी. इस कार्यक्रम का मंच संचालन राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम में, तेजस्वी प्रसाद यादव ने,सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि बिहार में बीस साल से भाजपा सरकार नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सत्ता पर रहने पर बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध कि घटना बढ़ी है बिहार की जनता से वोट लेकर भाजपा सरकार गुजरात में फैक्ट्री खोल रही है, बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं भाजपा सरकार वोट चोर की सरकार है और कहा भाजपा भगाओ, बिहार बचाओ के साथ चुनावी घोषणा किया महागठबंधन की सरकार बनेगी तो प्रत्येक महिलाओं को सम्मान योजना के तहत तीस हजार रूपए प्रति साल खाते में एक बार मे दिया जाएगा हर घर के लोगों को रोजगार मिलेगा, सहित अन्य घोषणा का बौछार लगाएं और कहा जो तेजस्वी जो कहता है वह कर के दिखाता है.इस दौरान महागठबंधन के धौरिया विधायक भुदेव चौधरी, गोंड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, सहित अन्य महागठबंधन के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद थे.

भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट