'महागठबंधन सरकार में नहीं है कोई मतभेद' : तेजस्वी की दो टूक, कहा : बिहार में बह रही विकास की बयार, BJP को नहीं है कोई चिंता
PATNA :बिहार में महागठबंधन की सरकार में खटपट की खबरों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हमलोगों में कोई मतभेद नहीं है। हमलोगों की सरकार लगातार काम में लगी हुई है। विकास के पथ पर बिहार सरकार लगातार आगे बढ़ रही है।
'बीजेपी को न विकास और नहीं बिहार की चिंता'
वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग अपने काम में लगे हुए हैं लिहाजा सुशील कुमार मोदी जी अपना फ्यूचर देंखे। बिहार सरकार लगातार नौकरी बांट रही है और जनता की सेवा कर रही है। बीजेपी को ना तो विकास और नहीं बिहार की चिंता है। बिहार में लगातार विकास की लकीर खींची जा रही है लेकिन इन विषयों पर बीजेपी का कोई भी नेता बोल नहीं रहा है क्योंकि इन्हें बिहार की कोई चिंता नहीं है।
'CM नीतीश से नहीं है कोई मतभेद'
तेजस्वी यादव ने दो टूक अंदाज में कहा कि उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में कहीं कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री जी और उनकी हमेशा मुलाकात होती है। हम दोनों विकास की चिंता करते हैं। बीजेपी पर भड़कते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठ का माहौल बनाती है। उन्हें काम से कोई मतलब नहीं है। हमारी सरकार बेहद मजबूती के साथ चल रही है।