तेज रफ़्तार कार ने 5 राहगीरों को रौंदा : हादसे में एक की मौत 2 की हालत गंभीर,चालक गिरफ्तार
हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत करियातपुर स्थित श्री लक्ष्मी मंदिर के पास जीटी रोड पर एक अनियंत्रित कार (संख्या डब्ल्यूबी12सी 7916) ने 2 बच्चों समेत तीन पैदल राहगीरों को चपेट में ले लिया। हादसा सोमवार संध्या करीब 5:00 बजे की है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में करियातपुर निवासी दिनेश कुमार रविदास के 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत हो गई। वहीं करियातपुर निवासी संतोष रविदास का 11 वर्षीय पुत्र छोटू रविदास एवं करियातपुर के ही 60 वर्षीय वृद्ध महिला किशोरी देवी (पति भुनेश्वर भगत) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने 13 वर्षीय बालक रोशन कुमार दास को मृत घोषित कर दिया। वहीं छोटू रविदास एवं किशोरी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। इधर सूचना मिलते ही बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसआई दिनेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे।
पुलिस ने कार को पीछा कर चालक सहित पकड़ कर बरही थाना लाया गया। उपस्थित ग्रमीणों के अनुसार उक्त कार बरकट्ठा से बरही की ओर आ रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होते हुए सड़क के किनारे पैदल जा रहे हैं, उक्त तीनों को चपेट में ले लिया। इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी एक पल्सर बाइक को भी कार ने धक्का मारते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद घटना स्थल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं मृतक के परिजन एवं घायलों के परिजनों की चीत्कार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया। मौके पर करियातपुर के पंसस राज कुमार रविदास, मुखिया प्रतिनिधि विनोद रविदास, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, समाजसेवी राम कुमार दास, बरही पूर्वी के मुखिया छोटन ठाकुर, कोनरा के मुखिया ताजुद्दीन अंसारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित साहू, युवा समाजसेवी सोनू अंसारी आदि भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
हज़ारीबाग़ से दीपक की रिपोर्ट