बड़हिया की धरती से गरजे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज : मल्लिकार्जुन द्वारा RSS पर दिये बयान पर बोला हमला, कहा-मल्लिकार्जुन राहुल गांधी के गुलाम

Edited By:  |
barahiya ki dharti se garje kendriye mantri giriraj barahiya ki dharti se garje kendriye mantri giriraj

लखीसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बडहिया पहुंचे. बड़हिया में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में चुनावी सभा किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मल्लिकार्जुन के द्वारा दिए गए आरएसएस पर सर्प विष से तुलना वाले बयान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे गुलाम हैं. राहुल गांधी के गुलाम हैं. वह इतनी उम्रदराज और अनुभवी होने के वावजूद उसी तरह से कांग्रेस की गुलामी कर रहे हैं. जैसे कभी अति पिछड़ा सीताराम केशरी कर रहे थे. कांग्रेस ने उन्हें मारपीट करके कपड़े फाड़कर बाहर कर दिया. अगर खड्गे जी भी गुलामी नहीं करेंगे तो इनकी भी दुर्दशा इसी तरह से होगी. राहुल गांधी के बिहारी के किसी शहर में जाकर वहां की काबिलियत से शहर को बदलने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिहार की काबिलियत नहीं दिखाई देगा. भाई- बहन जो मोटरसाइकिल पर चल रहे थे. अगर 15 साल पहले लालू जी के सड़कों पर चले होते तो दोनों भाई बहन मोटरसाइकिल से गड्ढा में गिर जाते. आज किसी ऑर्थोपेडिशियन के यहां भर्ती होते.

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट --