देवउठनी एकादशी : बाढ़ में देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, सुनी एकादशी व्रत की कथा
बाढ़ : बिहार के बाढ़ स्थित उमानाथ घाट पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने देवउठनी एकादशी के अवसर पर गंगा में स्नान कर भगवान की पूजा अर्चना की. इस शुभ अवसर पर कई श्रद्धालुओं को अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराते देखा गया. वहीं श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की.
इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा में स्नान कर एकादशी व्रत की कथा सुने तथा भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है. इसे देवोत्थान या प्रबोधिनी एकादशी या जेठान भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योग निंद्रा से जागते हैं और धरती पर शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. एकादशी व्रत करने वाले श्रद्धालु द्वादशी के दिन पारण करते हैं. शास्त्रों के अनुसार इस व्रत का फल हजारों अश्वमेध यज्ञों एवं सैकड़ों राजसूय यज्ञों के बराबर होता है, जो सभी पापों को नष्ट एवं मोक्ष की प्राप्ति कराने वालामानागयाहै.
बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट--





