BIHAR NEWS : राजधानी पटना के महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई देवोत्थान एकादशी
पटना : महावीर मंदिर,पटना में शनिवार शाम को धूमधाम से देवोत्थान एकादशी मनाई गई. इसमें व्रती भक्तों ने भी हिस्सा लिया. कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन चतर्तुमास समाप्त होता है. भगवान विष्णु इस दिन जग जाते हैं. इसके साथ ही शुभ लग्न आरंभ हो जाता है. देवोत्थान एकादशी का उल्लेख महाकवि कालीदास ने भी मेघदूत में किया है.
पंडित भवनाथ झा के मुताबिक यह पर्व दो हजार वर्षों से मनाया जा रहा है. मंदिर में संध्या के समय चौकी पर ईख का घर बनाकर उसमें शालीग्राम के रूप में भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा की जाती है. यहां एक तुलसी का पौधा भी रखा जाता है. इसके बाद व्रत करने वाले भक्त उस चौकी को चारों ओर से पकड़कर उपर उठाते हुए मंत्र का उच्चारण करते हैं. हे भगवान विष्णु आप जब तक सोए थे. तब तक यह संसार भी सोया था. आपके उठते (जगते) ही पूरी जगत जग गई है. महावीर मंदिर में बीते 15 वर्षों से सत्यानारायण भगवान एवं राम-सीता की मूर्ति के सामने इसका आयोजन किया जाता है. इस दौरान मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही है. सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था जो रात तक जारी रहा.





