Bihar News : गंगा स्नान के दौरान किशोर की डूबने से मौत

Edited By:  |
Teenager dies due to drowning while bathing in Ganga Teenager dies due to drowning while bathing in Ganga

बाढ़:-बाढ़ कल शाम बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान के दौरान 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देदौर गांव निवासी17 वर्षीय किशोर सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान कर रहा था, इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब कर इसकी मौत हो गई।

परिजनों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने सबको खोजबीन कर बाहर निकाल परिजन द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

इस घटना से सारे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है वही प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल बाढ भेज दिया है।

बाढसेअजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट