टीम ने सरकार से मिल रही सुविधा की ली जानकारी : सुखाड़ के आकलन को लेकर मेदनीनगर पहुंची केंद्रीय टीम ने चैनपुर के कई गांवों का किया दौरा
पलामू : जिले में सूखे की स्थिति का आकलन करने के लिए बुधवार को अंतर मंत्रालयी की केंद्रीय टीम मेदनीनगर पहुंची. यहां टीम के सदस्यों ने जिला कृषि पदाधिकारी,सहकारिता पदाधिकारी व हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के साथ बैठक कर जिले में पड़े सूखे की स्थिति व सूखे से प्रभावित किसानों से जानकारी ली. साथ ही सूखे के मद्देनजर किसानों को राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की पूरी जानकारी ली.
मेदनीनगर पहुंची केंद्रीय टीम में डायरेक्टर सीडब्लूसी प्रमोद नारायण,उप निदेशक महेश कुमार,सहायक निदेशक ब्रिज मोहन सिंह,उप कृषि निदेशक(अभियंत्रण) अशीम रंजन एक्का शामिल थे.
मेदनीनगर पहुंची टीम के सदस्यों ने चैनपुर के बांसडीह पंचायत अंतर्गत बजरमरवा व तीन टोलवा का दौरा किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने अलग-अलग किसानों से संवाद किया. टीम के सदस्यों ने लोगों से बारिश की स्थिति,फसलों की बुआई, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुई खेती से संबंधित जानकारी ली.
टीम ने महूगांवा में चौपाल लगाकर स्थानीय रैयतों से सूखे की जानकारी ली. इस दौरान मौजूद सभी किसानों ने एक सुर में टीम के सदस्यों को बताया कि यह सूखा वर्ष 1966 में पड़े सूखे से भी भयावह है. किसानों ने कहा कि अभी फसल नहीं हुआ है तो किसान पलायन कर दूसरे राज्य में जाकर दो पैसा कमा ले रहे हैं. हमलोगों की चिंता भविष्य में पेयजल को लेकर है. गांव के तालाब सुख चुके हैं. चापाकल भी जवाब दे रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं हुई तो लोग पानी बिना कैसे रहेंगे. सभी लोगों ने एक साथ केंद्रीय टीम से डीप बोरिंग व पेयजल के अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की.
किसान आदित्य नारायण पांडे ने कहा कि उन्होंने अपने 70 वर्ष के उम्र में ऐसी स्थिति नहीं देखी. सुखा के कारण तो माड़-भात पर संकट आ गयी है. इसी तरह टीम ने बंदुवा गांव का भी दौरा कर लोगों से सूखे के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया.