JHARKHAND NEWS : लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी का इंस्टॉलेशन समारोह 3 अगस्त को, सेवा के नवसंकल्प की होगी शुरुआत
मधुपुर:सेवा और मानवता की मिसाल बनने की ओर कदम बढ़ाते हुए लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी का औपचारिक गठन 1 जुलाई 2025 को किया गया था. अब यह नवगठित क्लब 3 अगस्त 2025,रविवार को अपने प्रथम इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन करने जा रहा है,जो शहर में सामाजिक सरोकारों के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा.
इस ऐतिहासिक पल को विशेष बनाने के लिए वर्तमान जिला गवर्नर लायन संजय कुमार एवं पूर्व जिला गवर्नर लायन राहुल वर्मा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इनके साथ कई गणमान्य अतिथि व समाजसेवी भी मौजूद रहेंगे,जो इस अवसर को और अधिक गरिमामयी बनाएंगे.
समारोह की सफलता को लेकर एक व्यापक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जोनल चेयरपर्सन शौकत नाज के नेतृत्व में क्लब के प्रमुख सदस्य—अर्फी नाज,शीलू समद,संजय शर्मा,प्रिंस समद,गुफरान जाफरी,प्रसाद चटर्जी,बप्पी सिंघानिया,उत्तम मोहनका,संजय टेकरीवाल,अभिषेक गुटगुटिया,राजेश कुमार राम और राम चंद्र झा ने अपनी सहभागिता दी.
लायंस क्लब यूनिटी का उद्देश्य केवल एक औपचारिक संस्था बनना नहीं,बल्कि मधुपुर और आसपास के क्षेत्रों में सेवा,सहयोग और संवेदना की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है. यह क्लब सामाजिक सरोकार,शिक्षा,स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कृतसंकल्पित है. 3 अगस्त का दिन सिर्फ एक आयोजन नहीं होगा,यह मधुपुर की सेवा यात्रा में एक सुनहरा अध्याय जोड़ने का दिन होगा.