Bihar News : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे सीतामढ़ी, किसानों को कराया PM किसान निधि का लाइव दर्शन

Edited By:  |
bihar news bihar news

सीतामढ़ी : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौड़े पर बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे. वे पुपरी अनुमंडल के बलहा में मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर पीएम किसान निधि का लाइव दर्शन भी मौजूद किसानों को कराया.

मंत्री गिरिराज सिंह दो दिनों तक सीतामढ़ी में रहेंगे. यहां आगामी 8 अगस्त को सीतामढ़ी के पुनौराधाम में बनने वाले मां सीता की भव्य मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम का न्योता पूरे जिला वासियों को देंगे. इस बीच जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी जाएंगे.

सीतामढ़ी से Ahsan की रिपोर्ट--