पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : खगड़िया में दो अलग अलग मामलों में हथियार के साथ 4 गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :02 Aug, 2025, 08:02 PM(IST)
Reported By:
खगड़िया : बड़ी खबरखगड़िया से है जहां पुलिस को दो अलग अलग थाना इलाके में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को पकड़ा है.
पहली सफलता चौथम थाना इलाके में मिली जहां STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चौथम थाना इलाके का कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश सिंटू यादव गिरफ्तार हुआ है. सिंटू जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल है. इसके खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं. जबकि दूसरी सफलता गोगरी अनुमंडल इलाके में मिली है जहां पुलिस ने छिनतई गिरोह के तीन सदस्यों को एक देसी कट्टा ,कई जिंदा कारतूस और छिनतई के कई सेट मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सिंटू यादव इलाके में आतंक का पर्याय बन गया था. इसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.
खगड़िया से स्वतंत्र की रिपोर्ट--