महिला हॉकी एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी : टीम इंडिया में दिखा उत्साह, मलेशिया के साथ होगा पहला मुकाबला, मैच की टाइमिंग में बदलाव

Edited By:  |
Reported By:
Team India shows enthusiasm regarding Womens Hockey Asian Championship trophy Team India shows enthusiasm regarding Womens Hockey Asian Championship trophy

RAJGIR : राजगीर में हॉकी टीम इंडिया के कप्तान सलीमा टेटे और कोच हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि मैच के पहले दिन भारत और मलेशिया के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसको लेकर भारतीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। टीम इंडिया मैच खेलने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि मैच के समय में थोड़ी तब्दीली की गई है। दिन के 12:30 से मैच होगा क्योंकि शाम के समय लाइट जलने के बाद यहां काफी कीट पाया गया है। इसी को देखते हुए मैच के समय में तब्दीली की गई है।

टीम इंडिया के कोच ने राजगीर हॉकी ग्राउंड की जमकर तारीफ की। खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए मेडल लाओ-नौकरी पाओ की योजना चलायी जा रही है, जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। बता दें कि इलाके में अधिक कीट होने के कारण ड्रोन के सहारे कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।