BIG NEWS : सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को करना होगा इंतजार, 4 सदस्यीय कमिटी का हुआ गठन, जानिए क्या है और खास
PATNA :शिक्षा विभाग से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को काउंसलिंग और पोस्टिंग के लिए अभी और लंबा इंतजार करना होगा।
नियोजित शिक्षकों को करना होगा इंतजार
शिक्षा विभाग ने एक कमिटी का गठन किया है, जिसके जरिए शिक्षकों का स्थानांतरण और पदस्थापना, बिहार शिक्षा सेवा का पुनर्गठन, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति और अवकाश तालिका निर्माण हेतु नीति निर्धारण के लिए कमिटी का गठन किया गया है। शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। ये कमिटी 15 दिनों के अंदर विचार कर शिक्षा विभाग को प्रतिवेदन सौंपेगी।
इस कमिटी में शिक्षा विभाग के सचिव के साथ-साथ राज्य परियोजना निदेशक, बि.शि.परि. परिषद् पटना, प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक शामिल हैं।
इसके अलावे दो नयी नियुक्तियों के संबंध में भी आदेश जारी किया गया है। सज्जन आर. जो वर्तमान में सचिव सह निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
जबकि वर्तमान में शिक्षा विभाग के सचिव का दायित्व संभाल रहे बैद्यनाथ यादव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त दायित्व दिया गया हैं। ये दोनों पद आई.आर.एस.एस अधिकारी सन्नी सिन्हा की वजह से रिक्त हुआ है, जिनकी सेवा रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय भारत सरकार में की गई है।