52 पत्ता का खेल : चतरा पुलिस ने 8 अंतर्राज्यीय जुआरियों को किया गिरफ्तार
आरोपी के पास से 10 बाइक, 75, 550 नकद व 7 मोबाइल भी किया जब्त
CHATRA : बिहार से जुआ खेलने झारखंड आए जुआरियों के गैंग के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की हंटरगंज थाना पुलिस ने एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवनबार गांव इलाके से जुआ खेलते आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार जुआरियों के पास से छापेमारी टीम ने 75 हजार 550 रुपया नकद, 10 मोटरसाइकिल, विभिन्न कंपनियों का 7 मोबाइल व तीन सेट ताश की पत्ती बरामद किया है। जुआरियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से जुआरियों का गैंग झारखंड के हंटरगंज में पहुंचकर ग्रामीणों को बहला फुसलाकर कम समय मे अमीर बनने का सब्जबाग दिखाकर गैर कानूनी तरीके से जुआ की मंडली सजाकर पैसे की ठगी कर रहा है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में से पांच बिहार के व तीन झारखंड के ही हंटरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी परिस्थिति में गैर कानूनी जुए का कारोबार संचालित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी