Bihar : तपेश्वर सिंह की मनायी गयी 33वीं पुण्यतिथि, शिक्षाविद समेत कई बुद्धिजीवियों ने लिया भाग

Edited By:  |
 Tapeshwar Singh's 33rd death anniversary celebrated  Tapeshwar Singh's 33rd death anniversary celebrated

ARA : तपेश्वर सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तपेश्वर सिंह जी की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। जयंती समारोह के उद्घाटनकर्ता कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी जी थे। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. गायित्री सिंह, डॉ. माधुरी सिंह डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. वीरेंद्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।

कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष महाविद्यालय के सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिसमें बिहार के कोने-कोने से आए हुए सभी सम्मानित शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य अधिवक्ता सांसद महोदय को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा तपेश्वर सिंह जी के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

तपेश्वर सिंह जी की पुण्यतिथि पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसका विषय बच्चों में बुनियादी शिक्षा थी। सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बुनियादी शिक्षा जीवन की रीढ़ है। बच्चों के जीवन का संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो, जिसमें बालक शारीरिक एवं मानसिक रूप से अपना समग्र विकास कर सके।

भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के समय गांधी जी ने सबसे पहले बुनियादी शिक्षा की कल्पना की थी, जिसे आज विश्वविद्यालय स्तर पर फाउंडेशन कोर्स कहा जाता है। उन्होंने बताया कि भारत एक गरीब देश है, जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ धनोपाजर्न हेतु तैयार करना जरूरी है। इसी उद्देश्य से वर्धा शिक्षा योजना बनाई गयी थी और फिर गांधी जी द्वारा भारतीय तालीम की स्थापना 23 अक्टूबर 1937 को हुई थी, जिसमें उनके विचार के अनुसार सिखाई जाने वाली हस्तकला के माध्यम से शरीर मन और आत्मा की संपूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जो बताता है कि ज्ञान और कार्य अलग नहीं है।

उनके संबोधन के बाद दूसरे वक्त के रूप में डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य जैन कॉलेज आरा डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र पाण्डेय, डॉ. गायित्री सिंह, डॉ. माधुरी सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, अमरनाथ गुप्ता, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. सुनीता राय, डॉ. वीना पाण्डेय, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. उमेश्वर प्रसाद सिंह नेहरू ने बारी-बारी से अपनी बातें रखी।

कार्यक्रम में संस्कृति पब्लिक स्कूल के बच्चों को मेधा छात्रवृत्ति के तहत चयनित बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मोमेंटो तथा प्रमाण-पत्र कुलपति डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी जी के हाथों दिया गया। इसी के साथ कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गायित्री सिंह जी द्वारा रंगोली कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रिया सिंह, खुशी निकहत परवीन, करिश्मा तथा स्वागत गीत तृप्ति मुस्कान नंदिनी राय, जीनत परवीन, ममता कुमारी, पुष्प स्वागत में अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, प्रिया सिंह, जूही पाण्डेय, कीर्ति सिंह, राकेश कुमार और अन्य कार्यक्रम में राकेश कुमार रोशन, कुमार शालिनी, देव मनीष कुमार, एजाज अंसारी, जितेंद्र कुमार, अभिषेक राज, नितिन कुमार, अमित रंजन, सुशील कुमार, रवि कुमार, चंचल कुमार को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में डॉ. सत्यदेव सिंह, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. सुमन कुमारी ज्योति, डॉ. एसके पाण्डेय, दीपक तिवारी, प्रो. राणा संतोष, प्रो. हरेंद्र सिंह अभिषेक रंजन, पार्वती कुमारी, राहुल सिंह और अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों छात्र अध्यापकों को भोजन का प्रसाद ग्रहण कराया गया।


Copy