बोकारो में नाबालिग से दुष्कर्म : पुलिस ने परिजन के शिकायत पर आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर जांच में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai nabalig se dushkarma bokaro mai nabalig se dushkarma

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां जिले के हरला थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती के साथ कपड़ा दुकान के मालिक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को थाने बुलाकर पूछताछ किया है.

मामले में हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप ने बताया कि पीड़िता की मां के द्वारा आवेदन देकर कहा कि महिला की पुत्री कपड़े की दुकान में काम करती है. वहीं उस दुकान के मालिक के द्वारा नाबालिग पुत्री से गलत हरकत और यौन शौषण करते थे. सूत्रों की मानें तो चार दिन पूर्व कपड़ा दुकानदार की शादी हुई थी और बीते कई दिनों से दुकान मालिक के द्वारा अपने 16 वर्षीय स्टाफ के साथ छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण कर रहा था. जब दुकान में काम करने वाली लड़की की मां को इसका पता चला तब उसने हरला थाना में शिकायत की. शिकायत मिलने पर हरला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 34 वर्षीय दुकानदार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया.