तीन बच्चों की मौत से परिवार में मचा कोहराम : गोड्डा के हथरगामा में नहाने के दौरान हुआ हादसा

Edited By:  |
Reported By:
TALAB ME DUBNE SE TEEN CHILDREN KI MAUT TALAB ME DUBNE SE TEEN CHILDREN KI MAUT

गोड्डा:- बड़ा हादसा झारखंड के गोड्डा में हुआ है जहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत पानी में डूबने से हो गई है। यह हादसा पथरगामा के होपन टोला केरवार में हुई है।पानी मे डूबने से एक ही घर के 3 बच्चे की मौत हो गई हैं।इसमें दो सगी भाई-बहन और एक चचेरी बहन है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे के परिजन दुर्गा पूजा को लेकर कपड़ा की खरीददारी करने पथरगामा बाजार गए थे।इस घर की तीनों बच्राचा बगल के तेलाबा के पास चला गया।इस दौरान एक बच्चा तालाब के अंदर चला गया और डूबने लगा जिसे बचाने के लिए दो अन्य बच्चें भी तालाह में उतर गये और तीनों की मौत डूबने की वजह से हो गयी।बच्चो के दादा डोमन महतो ने बताया कि घर से करीबन 200मीटर पर तालाब हैं जिसमे ये बच्चे नहाने गए थे।डूबने के बाद गाँव वालों द्वारा सूचना दी गई तो उन्हें पता चला कि बच्चे डूब गए हैं।

एक हादसे की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया।परिवार के लोग भागे-भागे बाजार से घर पहुंचे..इन परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक भाई बहन का नाम हर्ष कुमार और खुशी ष मुकेश महतो के बच्चे थे।वही नयन कुमारी कामदेव महतो की बेटी थी।कामदेव और मुकेश महतो दोनो सगा भाई हैं।