Bihar News : प्रेम प्रसंग में इंटर छात्र ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से लटका मिला शव
सहरसा:-खबर बिहार के सहरसा जहाँ सदर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ11वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान नितीश कुमार (उम्र लगभग17वर्ष) के रूप में हुई है। नितीश इंटर का छात्र था और उसके पिता का नाम वीरेंद्र कुमार मेहता है।

वह मूल रूप से मधुबनी (ललितग्राम थाना क्षेत्र), जिला सुपौल का रहने वाला था।जानकारी के अनुसार नीतीश नियामत टोला, 18भगवती चौक के पास एक किराए के मकान में रहता था। मकान मालिक का नाम मो. शहादत बताया गया है।

घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। सुबह करीब सवा छह बजे पड़ोस में रहने वाले एक छात्र ने खिड़की से झाँक कर देखा तो नितीश का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नितीश का सुपौल जिले की ही एक लड़की से पिछले लगभग दो वर्षों से प्रेम संबंध था। पारिवारिक और सामाजिक दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया होगा, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सहरसासेशशि मिश्रा





