तैयब अंसारी हत्याकांड का उद्भेदन : गढ़वा पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां पुलिस ने 4 दिन पूर्व पचपड़वा में हुए तैयब अंसारी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र में बाइक पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि रवि तिवारी नामक युवक ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर तैयब अंसारी नामक व्यक्ति को गोलीमार कर हत्या कर दिया था. इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने एसडीपीओ गढ़वा नीरज कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था. मामले में एसपी दीपक पाण्डेय ने सदर थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि तैयब अंसारी हत्याकांड मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने इसमें अच्छा काम करते हुए हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रवि तिवारी सहित 3 अपराधियों को पकड़ा है. इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया गया है. दो अन्य अभियुक्त फरार है जिसे जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विवाद का मुख्य कारण सड़क पर खड़ी बाइक को हटाने को लेकर हुआ था जिसमें तैयब की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.