T20 WORLD CUP 2024 : ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में टीम इंडिया, रोहित के नाम रिकॉर्ड की झड़ी

Edited By:  |
T20 WORLD CUP 2024 T20 WORLD CUP 2024

T20 WORLD CUP 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया भर में ‘हिटमैन’ कहा जाता है. सोमवार को उन्होंने 41 गेंद पर 92 रन बना डाले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उन्होंने सेंट लूसिया में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी 92 रनों की पारी में रोहित ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क के एक ओवर में 29 रन बनाए. रोहित का स्ट्राइक रेट 224.39 का रहा.

ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत ने उन्हें सेमीफाइनल में जगह दिला दी. रोहित शर्मा ने भारत को वो शुरुआत दी जिसकी उसे जरूरत थी. रोहित शर्मा ने तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए. पहला यह कि अब वह टी20 इंटरनेशनल में 200 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरा- उनके नाम सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है. तीसरा रिकॉर्ड ये कि वो अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ चुके हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 4165 रन बना लिए हैं. दूसरे नंबर पर बाबर आजम 4145 रन और तीसरे नंबर पर विराट कोहली 4103 रन के साथ हैं.