स्व. दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि आज : CM हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया उन्हें नमन

Edited By:  |
Reported By:
sw.durga soren ki punyatithi aaj sw.durga soren ki punyatithi aaj

रांची : शिबू सोरेन के बड़े बेटे व झारखंड आंदोलन के प्रणेता पूर्व विधायक स्व. दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि आज है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन आज दुर्गा सोरेन चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी है.

इस मौके पर सीएम के साथ कल्पना सोरेन, सांसद महुआ माजी, विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने कहा आज हर साल की भांति इस साल भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ता यहां दुर्गा सोरेन चौक पर एकत्रित हुए हैं. आपको पता है आज इनका पुण्यतिथि है और इनकी स्मृति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे हैं. यह हम लोगों के लिए गौरव व सौभाग्य की बात है.