BIG NEWS : कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 में समस्तीपुर के सुमन कुमार ने रचा इतिहास, झटके सभी 10 विकेट
Edited By:
|
Updated :30 Nov, 2024, 06:59 PM(IST)
Reported By:
SAMASTIPUR :एक बार फिर समस्तीपुर के लाल ने कर दिया कमाल। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर -19 में समस्तीपुर के सुमन कुमार ने इतिहास रच दिया है। सुमन कुमार ने 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
मोइनुल हक़ स्टेडियम पटना में खेले जा रहे बिहार और राजस्थान के बीच मैच में समस्तीपुर जिले के सुमन ने पूरे 10 विकेट राजस्थान की पहले पारी के झटक इतिहास रच दिया है। इस खुशी में समस्तीपुर अकादमी की तरफ से केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। सभी खिलाड़ियों का मुंह मीठा कराया गया और जमकर आतिशबाजी हुई।