रंगदारी की मांग से हड़कंप : बगहा के तिरुपति शुगर मिल के MD से माओवादियों ने मांगे 5 लाख
Edited By:
|
Updated :02 Jan, 2022, 07:35 PM(IST)
Reported By:
Bagha- बड़ी खबर बिहार के बगहा से आ रही है जहां
तिरुपति शुगर मिल के एमडी से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है. इसके बाद मिल प्रबंधन में हड़कंप मचा है.
मिली जानकारी के अनुसार खुद को माओवादी का एरिया कमांडर बता सूगर मिल के एमडी से दीपक यादव के मोबाइल पर फोन कर 5 लाख की रंगदारी मांगी है।इसके बाद
मिल के वरिष्ठ प्रबंधक ने एसपी को आवेदन दे मामले में कारवाई की मांग की है.
वहीं शिकायत के बाद संबंधित थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है.