सुदेश महतो का हेमंत सरकार पर तंज : आजसू मिलन समारोह में बोले, झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग वाली सरकार है

Edited By:  |
Sudesh Mahato taunt on Hemant Sarkar Sudesh Mahato taunt on Hemant Sarkar

धनबादमें पार्टी मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हुए. यहां उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुदेश महतो ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में इस सरकार ने सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग और ट्रांसपोर्टिंग का काम किया है. वर्तमान सरकार ने झारखंड की जनता से जो वादे किए थे वह पूरा नहीं हुआ. सरकार ने नौजवान ,महिलाओं के साथ-साथ यहां के लोग से पांच लाख नौकरियां और पांच हजार रुपए छात्रवृत्ति देने का वादा था. सभी झूठे निकले.

आजसू के मिलन समारोह में सुदेश महतो ने कहा कि सरकार में शामिल तीनों दल कांग्रेस, झामुमो और राजद झारखंड विरोधी है. इस दौरान जयराम महतो को मिली विधानसभा वार बढ़त पर उन्होंने कहा कि राजनीति में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. राजनीतिक वोट की अलग-अलग परिस्थितियां रहती हैं. आने वाले चुनाव में एनडीए पूरे झारखंड में चुनाव लड़ेगी. इसलिए एनडीए का नेता होने के कारण उनकी जिम्मेवारी पूरे प्रदेश की है. हालांकि सुदेश महतो ने राज्य की तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने से संबंधित कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आजसू ने 100 दिनों का कार्यक्रम को लेकर जिम्मेवारी दी गई है.

धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट